Thursday, 23 December 2021

कोरोना (ओमीक्राॅन) की दस्तक

(ककुंभ छंद)
कोरोना(ओमीक्राॅन) की दस्तक

लहर तीसरी आने वाली,
है अब ऐसा लगता है।
जनता की आँखों पर पर्दा,
छाया जैसा लगता है।
घूम रहे सब ऐसे जैसे,
छुट्टा भैंसा लगता है।
भूल गये जब अपना कोई,
जाता कैसा लगता है।
21/12/21       ~अजय 'अजेय'।

No comments:

Post a Comment