(प्रदीप छंद)
*नोट बनाम वोट*
ऐरे गैरे नत्थू खैरे, सारे लगे दिखाने नोट।
आसमान के तारे देंगे, दे दो बस तुम हमको वोट।।
समझ बूझ कर चलना भइया, मिलती कदम कदम पर चोट।
इनके झाँसे में मत आना, इनकी नीयत में है खोट।।
17/1/25 ~अजय 'अजेय'।
No comments:
Post a Comment